डीएम एसपी ने सेल्टर होम व गौशाला का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

Dec 4, 2025 - 19:36
 0  57
डीएम एसपी ने सेल्टर होम व गौशाला का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

कोंच (जालौन) जिले से आये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व एस पी डॉ दुर्गेश कुमार ने शेल्टर होम का निरीक्षण करते हुए वहां बेसहारा लोगों के ठहरने की व्यवस्था को परखा उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे भी देखे जिस पर वहां पर सब कुछ सही मिला इसके बाद अधिकारी हाटा स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले गौशाला में मौजूद गायों की संख्या उनकी देखरेख साफ-सफाई और उपलब्ध चारे की स्थिति का जायजा लिया वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने स्वयं गायों को गुड़ खिलाकर उनके प्रति संवेदनशीलता और पशु संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया

इस आकस्मिक निरीक्षण के समय एसडीएम ज्योति सिंह पालिका ईओ मोनिका उमराव सीओ परमेश्वर प्रसाद पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कोतवाल अजित सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गौशाला प्रबंधन से नियमित साफ-सफाई, पर्याप्त चारे की उपलब्धता और बीमार गायों के लिए समय पर पशु चिकित्सक बुलाने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए

डीएम ने कहा कि गौशाला किसी भी स्थिति में उपेक्षित नहीं रहनी चाहिए क्योंकि यह केवल धार्मिक आस्था का स्थान ही नहीं बल्कि मानवीय संवेदना का भी प्रतीक है वहीं एसपी ने सुरक्षा और निगरानी पर जोर देते हुए कहा कि गौशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अप्रिय घटना को रोका जा सके।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला के कर्मचारियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया देर रात किए गए इस निरीक्षण ने प्रशासन की सक्रियता और पशु संरक्षण के प्रति सजगता को एक बार फिर प्रदर्शित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow