भा कि यू ने बैठक कर मांगों को लेकर एस डी एम को सौंपा पत्र

कोंच (जालौन) भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक दिन बुधवार को डॉ केदार नाथ की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें किसानों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 11 बिंदु का मांग पत्र तैयार किया गया जिसे बैठक के उपरांत उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सोंपते हुए बताया कि तहसील की सभी समितियां में समय पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाए वही ग्राम पड़री में राम प्रकाश पुत्र रामनाथ का कनेक्शन 2022-23 में हुआ था लेकिन कुछ सामान शेष रह गया था उसकी पी आर बनाकर भेजना है वही चमड़ा ठाकुरपुर में तालाब से झला मंदिर तक नाला की सफाई कराई जाए और मौज बरोदा खुर्द में ट्यूबवेल नंबर 39 में लगे स्टार्ट को ठीक कराया जाए और मौजा भेंड़ रतनपुरा मैं फक्कड़ बाबा से लेकर मलंगा नाला तक चकरोड डलवाया जाए और ग्राम अंडा में अस्पताल के सामने झूलने बाले तारों को ठीक कराया जाए वहीं ग्राम घमूरी में में रोड किनारे रोड किनारे पेट्रोल पंप से घमुरी तक जो नाला बन रहा है उसको कम से कम डेढ़ मीटर ऊंचा किया जाए और सिमरिया स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में दबाए उपलब्ध कराई जाएं ऐसी तमाम मांगों को लेकर भारतीय किसान यूमियन ने एस डी एम को सम्बोधित मांग पत्र सौंपकर निराकरण की मांग की इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल राजेंद्र पाल भगवान सिंह कुशवाहा बलराम सिंह अवनीश कुमार लक्ष्मण सिंह सुभाष चंद्र सुनील कुमार जगदीश प्रसाद दुर्गा प्रसाद शहद तमाम किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






