एसडीएम ने सीएचसी में औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्था परखी

Sep 10, 2025 - 18:43
 0  58
एसडीएम ने सीएचसी में औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्था परखी

कालपी (जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिये डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

वुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने ओपीडी तथा वार्ड में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व रोगियों को बेहतर उपचार सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने प्रयोगशाला व लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि जांचों के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाए व मरीजो की सीएचसी परिसर में ही जांच कराई जाए। कोल्ड चैन में वैक्सीन दवाइयों के रखरखाव की स्थिति को देखा। एसडीएम ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। डॉ. रूबी सिंह, डॉ.विशाल सचान, डॉक्टर अशोक चक आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों एसडीएम ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।एसडीएम ने परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया।इस दौरान मरीजों से संवाद स्थापित कर के ओडीपी के पर्चे चैक किये तथा डाक्टरों को निर्देश दिये कि बाहर की दवा न लिखी जाये।

फोटो - सीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow