अतिरिक्त दहेज की मांग करने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हटा निवासिनी सोनिया जाटव पत्नी देवेंद्र पुत्री मोहर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी वर्ष 2020 में देवेंद्र जाटव पुत्र राजा बाबू निवासी ग्राम कुसमरा थाना जालौन के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी जिसमें मेरे पिता ने समर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन मेरे पति देवेंद्र ससुर राजा बाबू पुत्र पंचम लाल सास कांति देवी देवरा आशीष जाटव आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और बोले मांग पूरी न होने पर तुम्हें यहां नहीं रहने देंगे और मुझे दिनांक 31 अगस्त 2025 को मारपीट कर घर से निकाल दिया मारपीट से मेरी पुत्री श्रव्य उम्र करीब 3 वर्ष के भी हाथ में चोटें आई हैं तब से मैं अपने पिता के पास ही रह रही हूं सोनिया की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 193/25 धारा 85/115(2)/352 बी एन एस और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






