कूटरचित बैनामा कर धन हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) पहले मुहायदा किया और इसके बाद फर्जी नक्शा लगाकर बैनामा कर दिया क्योंकि खरीददार कम पढ़ी-लिखी महिला है जब उसने किए गए बैनामा पर अपना निर्माण करने की बात कही तो वह लड़ाई झगड़े पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोना का है जहां की रेशमा पत्नी स्वर्गीय महेंद्र निवासी आरुषि मध्य प्रदेश हाल निवास ग्राम लोना थाना कोच ने ग्राम के ही निवासी मोहर सिंह पुत्र विजय कारण से भूमि नंबर 126/1 दिनांक 28 मई 2022 को एक आवासीय प्लाट मौजा लोना का बैनामा कराया था जिसमें मोहर सिंह ने कपट पूर्ण प्लान के अंतर्गत बैनामा के साथ फर्जी व कूटरचित नक्शे लगा दिए जो नक्शा जहां मै पहले से रहती हूं जिसका है और जब उक्त से रेशमा ने बात की तो उक्त बच्चों को जान से मारने व मुझे भगा देने की धमकी दे रहा है जिस पर परेशान होकर रेशमा ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए जुज भाग पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






