हरेंद्र सिंह कालपी तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर नियुक्त

कालपी (जालौन ) राजस्व विभाग में हुए फेर बदल के तहत वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर को कालपी तहसील में नियुक्ति की गई है। एवं स्थानांतरण आदेश का अनुपालन करते हुए उन्होंने अपनी योगदान आख्या भी दे दी है।
विदित हो कि वर्ष 1990 में कालपी तहसील में लेखपाल के पद से अपनी शासकीय सेवा शुरू करने वाले हरेंद्र सिंह सेंगर का सन 2022 में राजस्व कानूनगो के पद पर प्रमोशन हो गया था। ललितपुर में 1 वर्ष तथा उरई तहसील के सदर क्षेत्र में दो वर्षों तक राजस्व निरीक्षक के पद पर कुशलता पूर्वक दायित्वो का निर्वाह किया है। स्थानांतरण के उपरांत 9 सितंबर को उन्होंने कालपी तहसील में राजस्व निरीक्षक का पद संभाल लिया है उन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार शासन की योजनाओं का सुचारू तरीके से क्रियान्वयन करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
फोटो - नवनियुक्त राजस्व निरीक्षक हरेंद्र सिंह सेंगर
What's Your Reaction?






