आम रास्ते में गाय बांधकर रास्ता किया अवरुद्ध

कोंच (जालौन) मोहल्ला तिलक नगर निवासी मोहित पत्र बाल किशुन ने दिन शनिवार को आयोजित थाना संपूर्ण दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पड़ोसी आशु राठौर पुत्र रामकुमार व रामकुमार पुत्र काली चरण राठौर आम रास्ते पर अपनी पालतू गाय बांधकर आम रास्ता जाम कर देते हैं जिससे मुझे अपने घर आने जाने में बहुत परेशानी होती है जब उक्त से गाय न बांधने के लिए कहा तो उक्त लोग लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो रहे हैं और शिकायत करने पर मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फसाये जाने की धमकी देते हैं मोहित ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






