चार दिन का बच्चा लेकर पत्नी हुई गायब, पति बैचैन

कोंच (जालौन) 2 वर्ष से साथ रह रही पत्नी चार दिन का बच्चा लेकर गायब हो गई जिससे पति परेशान होकर पुलिस से पत्नी को ढूंढे जाने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए ढूंढने की गुहार लगाई।
कोतवाली के मोहल्ला भगत सिंह नगर पानी के टंकी के पास निवासी वीरेंद्र वर्मा पुत्र शंभू दयाल ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया की मेरी पत्नी कुसुमा दो वर्ष से ₹100 के स्टांप पर शादी की सहमति के साथ रह रही थी और उसके चार दिन पूर्व बच्चा हुआ था लेकिन मेरी चाची गायत्री का दामाद हरि ओम और उनकी पुत्री कांति दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी व चार दिन के बच्चे को लिबा ले गए और कहीं मेरे चाचा जगदीश व उपरोक्त ने मिलकर कहीं भगवा दिया है जिससे मैं काफी परेशान हूँ क्योंकि मेरा घर बर्बाद हो गया बीरेन्द्र ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी को ढूढें जाने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






