पूर्व मंत्री भगवती सागर ने जाना अधिवक्ताओं का हाल
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी आज पूर्व मंत्री भगवती सागर ने अधिवक्ताओं के बीच जाकर उनका कुशलक्षेम पूंछा और खास कर ओ. बी. सी. और एस. सी. एवं मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर उनका हाल जानने की कोशिश की हालांकि उनके आगमन को लेकर कई कयास लगाए जाने शुरू हो गए! पूर्व मंत्री ने सर्व प्रथम ओ. बी. सी. संघ के उपाध्यक्ष और बार एसोसिएशन कालपी के महामंत्री एड. राजेश यादव से मुलाकात की और काफी लम्बी वार्ता की! उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वंचित समाज को जो सम्मान मिलना चाहिए उसे दिलाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और उन्होंने जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट को अति महत्वपूर्ण बताया और स्पष्ट किया कि उनके लिए कोई भी क्षेत्र नया नहीं पूर्व में भी उन्होंने कई नई जगहो से चुनाव लड़ा और सफलता पाई पूर्व में भी तीन तीन बार मंत्री रह चुके हैं और खास बात ये कि वे मान्यवर कांशीराम जी के साथ के मिशनरी हैं और वंचित समाज को बराबर अधिकार दिलवाने के लिए कृत संकल्पित रहते हैं! उनके साथ मौजूद सपा नगर अध्यक्ष अजीत यादव ने भी कहा कि यदि भगवती सागर जी को टिकट मिलता है और जीतते हैं तो भरोसा है कि वंचित समाज का सम्मान बढाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार धर्म के नाम पर जाति के नाम पर मत बँटना अभी से सब लोग एक जुट होने का काम करो किसी के बहकावे में नहीं आना है खुद विवेक से निर्णय लेकर चयन करना है! उन्होंने कहा कि सरकार ने क्या किया इस बात पर विचार करो आपको सांसद कैसा चाहिए जो आपके बीच रहे आपके सुख दुख में आपके बीच खड़ा हो सदन में आपके क्षेत्र की समस्या ये उठाए और खुद भी आकर अपने किये गए प्रयासों से अवगत कराए या फिर आप खुद समझदार हैं आज वंचित समाज के लोगों को पीटा जा रहा है उनके घरों में कब्जा किया जा रहा उनकी जमीनों में कब्जा किया जा रहा और कही सुनवाई नहीं हो रही मेरा भरोसा करो आने वाले समय पर अपनी ताकत से अपना अच्छा नेता चुनो! बिना नाम लिए कहा कि यदि देश का मुखिया वंचित समाज का होता तो शायद वंचित समाज के लोग पिट नहीं रहे होते और न उनके मुँह में पेशाब की जा रही होती इस लिए समय आ रहा है और समझदार लोग सही समय पर सही निर्णय लेते हैं और सभी को लेना भी चाहिए! इस मौक़े पर उनके साथ कई लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?