बेबजह परेशान किये जाने पर एस डी एम से की शिकायत

Sep 16, 2025 - 18:06
 0  90
बेबजह परेशान किये जाने पर एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी प्रेम किशोर पुत्र चेतराम ने दिन मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं घटना दिनांक 16 सितंबर 2025 सुबह करीब 8:00 बजे की है जब ग्राम के ही निवासी पिंटू पुत्र लाखन ने मुझे रास्ते में रोक लिया और बोले तुम अपनी गाय को बांधकर क्यों नहीं रखते हो तो मैंने कहा सुबह मेरा बच्चा गाय चराने जाता है और शाम को गाय बांध ली जाती है इस बात पर उक्त आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए रिपोर्ट करने की धमकी देने लगा जबकि पूरे ग्राम की गायें छुट्टा रहती हैं लेकिन मुझे गरीब व कमजोर समझ कर उक्त धमका रहा है प्रेम किशोर ने एसडीएम से मजबूरी को ध्यान में रखते हुए एस एच ओ को आदेशित करते हुए उक्त की शिकायत को फर्जी को अमल में ना लाएं और मुझे बेवजह परेशान ना किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow