प्रशासन के आदेश से टूटे चबूतरे को पुनः बनाया
कोंच (जालौन) प्रशासन ने आदेश देकर अवैध चबूतरे को तुड़वा दिया था और दुबारा न बनाए जाने की बात कही थी लेकिन कुछ समय बाद ही प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दोबारा चबूतरे का निर्माण कर लिया जब इस पर पड़ोसी ने आपत्ति जताई तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा का है जहां का निवासी कालीचरण पुत्र देवीदीन रजक जबरन ताकत के बल पर आम रास्ता में अवैध चबूतरे का निर्माण कर लिया है जबकि पूर्व में भी तीन बार अपना अवैध चबूतरा बना चुका है लेकिन प्रशासन के आदेश पर अवैध बने चबूतरे को तुड़वा दिया गया था जब ग्राम के ही निवासी पर्वत सिंह पुत्र मुलू कोरी ने उक्त से चबूतरा बनाने से मना किया तो उक्त की पत्नी आ गई और लड़ाई झगड़ा करते हुए बदतमीजी करने लगी जिस पर पर्वत सिंह ने दिन मंगलवार को उपजिला धिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बने हुए चबूतरे की जांच करवाकर अवैध चबूतरे को तुड़वाते हुए उसके विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
