चरखारी विधायक के स्वागत में स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रस्ताव पर की चर्चा

कालपी (जालौन) गुरुवार को चरखारी क्षेत्र के युवा विधायक बृजभूषण राजपूत गुड्डू दादा का भाजपा के नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के द्वारा बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में गगनभेदी नारो के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का प्रसार करने का आवाहन किया।
लखनऊ से चरखारी (महोबा) जाते वक्त विधायक गुड्डू राजपूत का काफिला जैसे ही यमुना नदी कालपी के पल के समीप हाईवे रोड स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे में पहुंचा तो भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी,अश्वनी महाराज, हर्षित खन्ना, कमल ठाकुर, ऋषभ द्विवेदी, नकुल वर्मा, मोहन शुक्ला, ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश का तीसरा स्पोर्ट्स कॉलेज को चरखारी विधानसभा के ग्राम अकटोहा में प्रस्तावित करने की मंजूरी मिली है।
What's Your Reaction?






