परिवहन निगम को पालिका ने भूमि उपलब्ध कराने का दिया प्रस्ताव
अमित गुप्ता
कालपी जालौन।
कालपी (जालौन) अब कालपी के मुसाफिरों को रोडवेज बसों की प्रतीक्षा करने के लिए खुले आसमान के नीचे खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। नगर से निकले हाईवे के बीच में बस स्टैंड का निर्माण कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पहला तेज कर दी गई है। पालिका की बोर्ड बैठक में चयनित भूमि का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात करके कालपी में बस स्टैंड का निर्माण करने पर सहमत जताई है।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस दिशा में कार्य जल्द शुरू हो सकता है।
ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध कालपी में बस स्टैंड ना होने से नगरवासियों को खुलें आसमान के नीचे रोडवेज बस की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। कई रोडवेज बसें कालपी के ओवरब्रिज से होकर गुजर जाती है। बस स्टॉप न होने से अपने गंतव्य के लिए यात्रा पर जाने वाले मुसाफिरों, बच्चों तथा महिलाओं को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने इस समस्या को गम्भीरता से लिया तथा यमुना नदी के दोनो पुलों के नजदीक भूमि को उपयुक्त माना। इस मामले को आगे बढ़ाते हुए कालपी खास गाटा संख्या 44 की भूमि पर रोडवेज बस स्टैंड कानिर्माण कराने के लिए पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित करा दिया गया है। उक्त भूमि में परिवहन निगम के द्वारा बस स्टैंड, कैंटीन तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा जिससें यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले सप्ताह प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को मांग पत्र सौंप कर कालपी में बस स्टैंड का निर्माण कराने की बात उठाई गई थी इस पर परिवहन मंत्री ने सहमत जता दी है।
What's Your Reaction?