तीन सैकड़ा ट्रांसफार्मरों के अनुरक्षण तथा विद्युत तारों की मरम्मत का कार्य गतिशीलता से शुरू

Sep 18, 2025 - 19:25
 0  42
तीन सैकड़ा ट्रांसफार्मरों के अनुरक्षण तथा विद्युत तारों की मरम्मत का कार्य गतिशीलता से शुरू

कालपी (जालौन)  बिजली आपूर्ति को निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से पावर कॉरपोरेशन के निर्देशन पर कालपी, महेवा तथा न्यामतपुर के विद्युत सब स्टेशनों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ट्रांसफार्मरों तथा लाइनों के अनुरक्षण का कार्य गतिशीलता से चलाया जा रहा है तथा खम्बों व तारों में उलझी पेड़ो की टहनियों की छटाई का कार्य भी अवर अभियंताओं की देखरेख में किया जा रहा है।

उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सचान ने बताया कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई तथा छटाई कराने के लिए अवर अभियंताओं जितेंद्र कुमार, नवीन सचान, टीजीटू अभिषेक कुमार के साथ आधा दर्जन टीमों को तैनात किया गया है। अवर अभियंता नवीन सचान ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन न्यामतपुर क्षेत्र के 39 ग्रामों में 160 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जबकि बबीना सब स्टेशन क्षेत्र में 19 ग्रामों में 120 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। सभी ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। में ट्रांसफार्मरों के तेल की चैकिंग करने के साथ ही पुसिंग, केबिल, लॉक की टेस्टिंग की जा रहीं हैं। इसके अलावा बिजली की हाईटेशन लाइनों, इंसुलेटर तथा डिस्क की टेस्टिंग भी की जा रही है। अनुरक्षण के लिए ढ़ीले तारों को कसने तथा पोलों को चैक किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सचान ने बताया कि सितंबर तक अनुरक्षण का कार्य पूरा करने के लिए विभागीय कर्मचारी पूरी लगनशीलता से जुटे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow