उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन

कालपी (जालौन) आगामी नवराति व दशहरा के त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सांप्रदायिक सदभाव एवं भाईचारे की भावना से त्योहारों को मनाने की अपील की गई। तथा दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापनाओ को लेकर आयोजकों से चर्चा हुई।
शुक्रवार को कोतवाली कालपी के सभागार में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नवराति पर्व के अवसर पर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होंने नगर पालिका के अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्या को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल स्थलों के आसपास की स्वच्छता रखी जाये। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी लोगो को मिल जुलकर त्योहारों को मनाने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि दुर्गा प्रतिमाओं का निर्धारित स्थानों में विसर्जन करें।उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की की कोई समस्या है तो उसे अवगत कराया जाए, प्रशासन के द्वारा समस्या का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि सभी आयोजक तथा कार्यक्रम के संचालक दुर्गा पंडालो में बिजली संम्बंधित सुरक्षा के इंतजाम करें ले। बैठक में बिजली विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, जय खत्री, शिव बालक सिंह यादव, रामकुमार तिवारी, राकेश पुरवार डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,सुरेश वर्मा, हाफिज दावर रजा,पप्पू सभासद, कपिल शुक्ला, कन्हैया मिश्रा, अरबाज बरकाती आदि शामिल रहे।
फोटो - पीस कमेटी में शामिल लोगों के साथ एसडीएम,सीओ कोतवाल,
What's Your Reaction?






