संस्था की मीटिंग में नशाखोरी, मिलावटखोरी के खिलाफ भरी हुंकार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन समाजसेवी संस्था ऑपरेशन विजय ( बुराइयों के खिलाफ जंग ) के सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में सरकारी खाद्यान्न में घटतौली, मिलावट खोरी एवं जनमानस में फैला नशा मुक्ति की समस्यायों के उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई।
वेदव्यास जी की जन्मस्थली कालपी में संस्था के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न में मिलावट खोरी से जनमानस के स्वास्थ्य पर होने वाली जैसे (हृदय रोग , किडनी , लीवर , स्वास् , मानसिक रोग, आदि ) की बढ़ती बीमारियों पर नजर डालते हुए मिलावटखोरों को अंकुश लगाने का ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के योद्धाओं ने विनम्रता से आग्रह करने की जनसभा के माध्यम से घोषणा की । संस्था के रामप्रकाश सिंह सेंगर ने नशा से होने वाली सामाजिक व पारिवारिक बुराइयों को खत्म करने वास्ते नशा मुक्ति पर भी गहन चर्चा की गई।समाज में गरीब ,असहाय ,कमजोर वर्ग के लोगों पर दवंगों द्वारा सताए जाने पर प्रशासन दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में शिकायत दर्ज कर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। ऑपरेशन विजय पीड़ित लोगों की मदद हेतु तन, मन,धन के साथ रहेगा । बैठक में नगर अध्यक्ष के साथ सक्रिय योद्धाओं एवं पदाधिकारियों व नारी शक्ति बंदना यादव , सरोज देवी ,राम कुमारी, सत्यवती, बेबी ,रमादेवी, गुड़िया , गोमती देवी, रानी, रुखसाना, सावित्री देवी मौर्य ,ललिता देवी, अंकित पुरवार, अश्वनी तिवारी ,सर्वेश पुरवार, नंदकिशोर कोस्टा, अजय शर्मा, अब्दुल मुकीम ,शिवभवन मौर्य ,किशोर कुमार,छब्बन भाई , गणेश प्रसाद कोस्टा ,सीपू अहिरवार शिशुपाल सिंह सोलंकी मोहम्मद सलमान बब्बन ठाकुर रविंद्र सिंह भदोरिया आदि लोगों ने अपना भरपूर समय योगदान दिया तथा नई सदस्यता योद्धाओं ने ग्रहण की गई ।
What's Your Reaction?






