सीएचसी में 25 महिलाओं की हुई सिजेरियन डिलीवरी

कालपी (जालौन) नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को उपचार तथा डिलीवरी के लिए अब महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में सीजर पद्धति से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबी सिंह तथा डॉ. विशाल सचान के द्वारा कुशलता पूर्वक महिलाओं का सफल सीजर ऑपरेशन किये गए है। इस वर्ष 25 से अधिक महिलाओं के द्वारा सीजर के ऑपरेशन कराये जा चुके हैं।
विदित हो कि पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसवोत्तर विभाग में महिलाओं की डिलीवरी होती रही हैं। लेकिन शासन की नीति से सीएचसी के ऑपरेशन थियेटर में सीजर पद्धति से ऑपरेशन से डिलीवरी की व्यवस्था की गई हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबी सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक चक्र, एन्थिसिसिया विशेषज्ञ डॉ. विशाल सचान, डॉ शेख शहरयार की टीम द्वारा ओटी में महिलाओं के सीजर ऑपरेशन पद्धति से डिलीवरी की उचित व्यवस्था की गई है। जच्चा तथा बच्चा के लिए अलग से सुरक्षित कक्ष भी है। डॉ. विशाल सचान ने बताया कि जरूरतमंद सीएचसी में सीजर ऑपरेशन पद्धति से डिलीवरी की सुविधा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लगती है।
What's Your Reaction?






