हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jan 5, 2024 - 19:39
 0  62
हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की पौने दो किमी. लंबी सर्विस रोड के दोनों ओर की सड़कों में अतिक्रमण तथा आड़े तिरछे खड़े वाहनों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करने में जुट गया हैं। हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को विभागीय पत्र देकर कार्रवाई करने की अपेक्षा की है।

विदित हो कि झांसी-कानपुर हाईवे कालपी नगर के बीचोबीच फोरलेन सड़क गुजरी हुई हैं। पौने दो किमी. लंबे हाईवे मार्ग में 800 मीटर लंबा फोरलेन ओवरब्रिज गुजरा है, जबकि पौने दो किमी. लम्बाई के दोनों तरफ सर्विस लेन बनी हुई है। हालत यह है कि सर्विस लेन में जगह-जगह आड़े तिरछे वाहन खड़े रहते हैं। जिससे कई बार सर्विस लेन में जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती हैं तथा कई बार दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ए.जी.एम गणेशन ने बताया कि सर्विस लेन में अतिक्रमण को हटवाने के लिए पैट्रोलिंग वाहन निरंतर चलता रहता हैं। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को पत्र लिख पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने के लिए भी अनुरोध किया है। 

इनसेट

बरसात तथा ठंड से पसरा रहा सन्नाटा

शुक्रवार की दोपहर को कालपी में हुई झमाझम बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। दोपहर 12 शुरू हुई बरसात के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया। व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें तथा प्रतिष्ठानों को खोल ही था कि बरसात होने से कारोबार प्रभावित हो गया। मुख्य बाजार टरननगंज, सर्राफा मार्केट, खोवा मंडी, मूंगफली मंडी, गल्ला मंडी में दुकानें तो खुली रही, लेकिन सन्नाटे की वजह से दुकानदार हाथ पे हाथ धरे बैठे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow