शौचालय के बाहर रखी बाल्टी में नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप

कोंच (जालौन) शौचालय के बाहर रखी बाल्टी में नवजात का सब मिलने से उसे समय हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह स्वीपर साफ सफाई के लिए शौचालय की ओर गया और और बाल्टी को कचरा हटाने के लिए उठाया और उसमें देख की बाल्टी में एक नवजात का शो रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी सूचना सी पर ने अस्पताल प्रबंधन को दी और अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन शनिवार को सुबह-सुबह सी पर शौचालय की सफाई करने पहुंचा और शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन के कचड़े को निकालने लगा तो उसमें नवजात का शव दिखाई दिया जिस पर स्वीपर ने तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गए पुलिस ने जब सी सी टी बी फुटेज की जानकारी चाही तो अस्पताल के कैमरे भी बंद मिले वहीं अस्पताल प्रबंधन उक्त मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है और मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहा है अब देखना है कि इसमें अस्पताल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी तय होती है या फिर हर बार की तरह अपने ढर्रे पर अस्पताल प्रबंधन अस्पताल को चलाता हुआ नजर आता है।
What's Your Reaction?






