अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आजाद नगर निवासिनी शाबिया पत्नी हसीब पुत्र डब्बू ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा निकाह 2 बर्ष पूर्व हुआ था और शादी के बाद से ही मेरा पति 50 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा और मेरी सास सलमा पत्नी डब्बू व नन्द असमा मुझे प्रताड़ित करते हुए मुझे भूखा प्यासा रखकर मुझे यातनाएं देनी लगी घटना दिनांक 8 सितम्बर 2023 सुबह की है जब मेरी नन्द ने मेरे साथ मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये मायके से लाने की बात कही और पति भी भैंस चराकर वापिस आया तो उसने भी मेरी बात नहीं सुनी तब मैने अगली सुबह अपने पिता को फोन करके जानकारी दी उनके आ जाने पर पति ने उन्हें भी गाली गलौच करते हुए मेरे 6 माह के बच्चे व पहना हुआ जेबर छीनकर मुझे व मेरे पिता को धक्के मारकर घर से निकाल दिया और 50 हजार रुपये न देने पर घर मे न घुसने की धमकी दी शाबिया ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






