अखलेश यादव की सरकार आने पर बताऊंगा कि यादव क्या होता है

Sep 20, 2025 - 18:42
 0  219
अखलेश यादव की सरकार आने पर बताऊंगा कि यादव क्या होता है

कोंच (जालौन) नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ठग लिए और जब रुपए मांगे गए तो सरकार आने पर यादव क्या होता है बताए जाने की धमकी दे डाली लगता है कि सपा सरकार को ऐसे ही चंद लोग सत्ता में आने से रोक रहे हैं।

    मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम डाढी का है जहां की निवासी रेखा पत्नी मूलचंद अहिरवार से ग्राम घुसिया निवासी हिम्मत यादव पुत्र प्रीतम सिंह ने करीब एक माह पूर्व लड़के की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹50 हजार रुपये व आधार कार्ड पासबुक मार्कशीट की छाया प्रति और खेत की खतौनी ले ली थी जब रेखा ने उक्त के बारे में जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि यह ऐसे ही धोखा धड़ी करके लोगों को रुपया लेता रहता है जब हिम्मत यादव से पीड़िता ने बात की तो उसने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए सरकार आने पर यादव क्या होता है की धमकी दे डाली जबकि रेखा ने दिनांक 13 सितंबर 2025 को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था की उक्त आत्महत्या करने की धमकी देकर हमारे परिवार को फसाए जाने की बात कर रहा है जिस पर रेखा ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए उक्त हिम्मत यादव के विरोध कानूनी कार्रवाई करते हुए रुपया बांकाग्यत दिलाए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow