लकी ड्रॉ से हुआ कॉलोनियों का आवंटन, 150 पात्रों में 87 को मिली कॉलोनियां
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) नगर पालिका परिषद कालपी में रेलवे लाइन किनारे स्थित कॉलोनियों का आवंटन किया गया। पात्रों की तादाद अधिक होने के कारण पर पर्चियां निकलवाकर लकी ड्रॉ के माध्यम से नाम घोषित किये गए, जिन्हें जल्द ही चाबियां सौंपने का आश्वासन दिया गया है। वहीं जिन पात्रों के नाम घोषित नहीं हुए उन्हें मायूस हुए बैरंग वापस लौटना पड़ा।
शुक्रवार को नगरपालिका परिषद कालपी में कॉलोनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल ने की। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कुल 87 कॉलोनियों का आवंटन किया जाना था, परन्तु पात्रों की संख्या 150 हो गयी। जिसके बाद लकी ड्रॉ के माध्यम से कॉलोनियों का आवंटन सुनिश्चित किया गया। कुल 150 पर्चियां रखी गयीं जिन्हें कुल 87 की संख्या पूरी होने तक बारी बारी से बच्चों ने निकलवाया गया, गरीबी रेखा के नीचे परन्तु किस्मत के धनी 87 पात्रों के नामों की पर्चियां निकलीं और उनके नामों की घोषणा कर दी गयी। जिससे लाभार्थियों के चेहरे खिल गए तो वहीं जिन पात्रों के नाम की पर्चियां नहीं निकलीं उन्हें मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा। नगर पालिका के आर.आई. राम भवन सिंह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कोटे के तहत 87 लाभार्थियों को कॉलोनी का आवंटन कर दिया गया है आगामी 1 सप्ताह है के अंदर उन्हें चाबियां भी सौंप दी जाएंगी। इस मौके पर उप जिला अधिकारी हेमंत पटेल के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, बड़े बाबू हर भूषण सिंह, निर्माण लिपिक सरफराज खान, आरके बाबू शिशुपाल सिंह यादव, सफाई इंस्पेक्टर सुनील राजपूत, आर आई राम भवन सिंह, ओम जी, संजीव सोनी, सभासदों में कपिल शुक्ला,आशुतोष राणा ,अवनीश अग्रवाल, धर्मेंद्र पाल राजू शेख, अतुल चौहान, लालू जाटव, विनोद कुमार, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?