पक्षी के फंसने से हाईटेंशन विद्युत लाइन में आया फॉल्ट

Sep 21, 2025 - 19:39
 0  73
पक्षी के फंसने से हाईटेंशन विद्युत लाइन में आया फॉल्ट

कालपी (जालौन)  बीती शाम 5 बजे सरसेला स्थित विधुत पारेषण केंद्र तथा जोल्हुपुर मोड़ के बीच 33 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन में फाल्ट आ गया। फल स्वरुप विद्युत सब स्टेशनों कालपी तथा महेवा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था 4-5 घंटों के लिए धड़ाम हो गई। विभागीय कर्मचारियों को पेट्रोलिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में उलझ कर फंसा एक पक्षी मिला।बिजली गुल होने से नगर के सभी मोहल्ले में अंधेरा छा गया। 

विभागीय सूत्रों के मुताबिक़ सरसेला से कालपी के बीच हाई टेंशन लाइन में फाल्ट की जानकारी होते ही उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देशन में अवर अभियंताओं जितेंद्र कुमार, नवीन सचान व अभिषेक कुमार के साथ विभागीय कर्मचारियों की टीमें हाई टेंशन लाइन की पेट्रोलिंग करने में जुट गई है। अंधेरा होने तथा जंगल के बीच हाइटेंशन लाइन निकले होने के कारण कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में समस्या पैदा हो रही थी। विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक राय करीब 8 बजे फॉल्ट मिलते ही उसे जल्द ठीक कर दिया गया तथा आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त हो गयी। 3-4 घंटे अंधेरा होने के कारण जनता को परेशानियों से गुजरना पड़ा। विदित हो कि महेवा के पास हाइटेंशन लाइन में बाज पक्षी उलझ कर तारों में फस गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow