आबकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने नाजायज शराब समेत महिला को पकड़ा

कालपी जालौन बीती शाम को अवैध शराब के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार तथा आबकारी विभाग के निरीक्षक नागेंद्र कुमार,दीपेश सिंह तथा महिला सिपाहियों की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा मुस्तकिल से 16 अदद छोटे छोटे कैनों में भरी शराब समेत एक महिला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रात जानकारी के मुताबिक नाजायज तरीके से शराब के बेचने की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम तथा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से यमुना नदी के बीहड़ क्षेत्र में स्थित ग्राम गुढ़ा मुस्तकिल में दविश देकर आरोपी महिला सुशमा को उसी के घर के सामने पकड़ लिया। उक्त जानकारी देते हुये पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 500-500 ग्राम शराब भरे छोटे छोटे कैनों को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर के आरोपी का चालान कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






