नगर में आधा सैकड़ा स्थानों पर प्रतिष्ठापित की गई दुर्गा प्रतिमाएं

Sep 22, 2025 - 17:33
 0  47
नगर में आधा सैकड़ा स्थानों पर प्रतिष्ठापित की गई दुर्गा प्रतिमाएं

*कोंच*(जालौन) शक्ति उपासना और भक्ति साधना का प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से सनातनी घरों में घट स्थापन के साथ ही प्रारंभ हो गए हैं बड़े भोर से ही मैया के जलाभिषेक के लिए महिलाओं का विभिन्न देवी मंदिरों में जमावड़ा शुरू हो गया था नगर में करीब आधा सैकड़ा जागरण मंचों के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिष्ठापना पूरे भक्तिभाव से कराई है ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे देवी गीतों और मैया की भेंटों से वातावरण दुर्गा मय हो उठा है।

आश्विन शुक्ल प्रतिपदा दिन सोमवार से शारदीय नवरात्र का प्रारंभ हो गया है इसी के साथ देवी मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला भी तेज हो गया है जो भोर में मुंह अंधेरे से शुरू होकर काफी दिन चढ़े तक जारी है सनातन धर्मावलंबियों के घरों में विधि विधान से घट स्थापन किए गए इसी कलश को दुर्गा का साक्षात स्वरूप मानकर नौ दिन तक भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने का विधान है प्रथम पहर से ही बड़ी माता सिंहवाहिनी वोदरी माता अनंदी माता हुलका देवी शीतला माता धनुताल स्थित मां काली आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं खासतौर पर महिलाओं ने जाकर जलाभिषेक किया सायं वेला में दर्शनार्थियों का तांता शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा इसके अलावा सर्राफा बाजार में मां काली, रामकुण्ड पर माँ शेरावाली मारकंडेयश्वर मंदिर पर मां गौरी सहित नगर भर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आधा सैकड़ा दुर्गा पंडालों में प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित की गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow