नवरात्र के पहले दिन देवी के मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

कालपी जालौन सोमवार को नवरात्रि शुरू होते ही नगर के धर्म स्थलो, देवी मंदिरों, देवी पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगने लगा।पूरे नगर का माहौल देवी मय हो गया। विभिन्न स्थानो में देवी पंडालों,घरों में भी भक्तों ने देवी जी की स्थापना कर पूजन अर्चन किया।
उल्लेखनीय हो कि 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पर्व पर पूरे नगर में घर घर देवी जी की स्थापना कर देवी जी के विभिन्न रूपों का पूजन अर्चन कर लोगों ने व्रत रखा। नगर के बनखंडी देवी मंदिर, शीतला देवी मंदिर, काली देवी मंदिर पलिया देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार देखी गई।पूरे नगर का माहौल देवी मां के जयकारों से गूंज उठा।जहां एक ओर मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई वहीं दूसरी ओर ज्यादातर हिंदू धर्म के अनुयायियों के घरों में सुबह से ही देवी जी की स्थापना कर हवन पूजन किया गया। इस मौके पर ज्यादातर घरों में महिलाओं एवं पुरुषों ने व्रत रखकर देवी मां की आराधना की। नगर के मोहल्ला आलमपुर एवं मुख्य बाजार में देवी जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई जहां 9 दिनों तक निरंतर देवी जी के भजन कीर्तन चलते रहेंगे। नवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही।
फोटो - धर्म नगरी कालपी के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
What's Your Reaction?






