हाजी रहम इलाही बने जुलूसे मोहम्मदी के सदर

कोंच ( जालौन) मोहसिने इंसानियत पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत ( जन्म दिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला अजीमुश्शान जुलूसे मोहम्मदी इस साल भी तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे कयादत व जेरे एहतमाम में शानदार पैमाने पर निकाला जाएगा। इसी सिलसिले में सोसायटी की एक अहम बैठक आज 13 अगस्त बुधवार को मियाँगंज स्थित हाजी सेठ नासिर मंसूरी के प्रतिष्ठान पर तंजीम के सदर हाफिज अता उल्ला खां ग़ौरी की सदारत में सम्पन्न हुई। संचालन सेकेट्री हाजी मोहम्मद अहमद ने किया।बैठक का आगाज़ तिलावते कलाम पाक से हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी व नाते रसूल सल्ललल्लाहो अलैहे वस्सलम से समसुद्दीन मंसूरी सभासद ने किया। जिसमें सर्व सम्मति से हाजी रहम इलाही कुरैशी को इस साल का जुलूस ए मोहम्मदी का सदर बनाया गया। बैठक में बोलते हुए सभी ने कि ईद मीलादुन्नबी के जश्न के मौके पर निकलने बाले जुलूस मोहम्मदी को इस साल भी सभी लोग मिलजुल कर अम्न शांति का पैगाम देते हुए इत्तिहाद के साथ जुलूस को कामयाब बनाएं। तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी ने बैठक में कहा कि ईद मीलादुन्नबी का जश्न आगामी 5 सितंबर को चाँद के मुताबिक मनाया जाएगा।खुशी का इजहार करते हुए जुलूस मोहम्मदी को कामयाब बनाएं। जुलूस के सदर वने हाजी रहम इलाही ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार सभी मिलजुल कर मनाएं जुलूस मोहम्मदी में ज्यादा से ज्यादा लोग शिरकत कर ख़ुश नुमा बनाएं। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें तंजीम के द्वारा पारित किए गए वादों पर अमल करने का वादा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। इस मौके पर प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, खजांची मोहम्मद उमर, हाजी सेठ नासिर, सेठ मुमताज अहमद, अशफ़ाक़ उल्ला खां बल्लू, अशफ़ाक़ ग़ौरी, तआरुफ़ हुसैन, समसुद्दीन मंसूरी सभासद, नन्नू क़ुरैशी, अहमद खां कड़ूँ मामा, शकील अहमद , सईद अहमद खन्ना, काजी फहीम उद्दीन, मुन्ना मन्त्री, मोहम्मद शरीफ बरकाती, सैफउल्ला खाँ बटीं आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






