संक्रमित व्यक्ति से हाथ ना मिलाए न ही उनकी वस्तुओं को छुए - प्रभारी चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार राजपूत
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लाक के अंतर्गत स्थित स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी डॉ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश कुमार राजपूत ने बताया बारिश और उमस में फैल रही मौसमी रोगों में से एक आई फ्लू ( आंख ) की बीमारी के रूप में उभर कर आई है आई फ्लू के लक्षण इस प्रकार हैं
आंख का लाल होना आंखों में जलन होना पलकों पर गीला और चिपचिपा पन एवं तरल जमा होना आंखों में खुजली होना और पानी आना आंखों में चुभन और सूजन होना तो समझो आई फ्लू के लक्षण है आई फ्लू से बचने के लिए इस प्रकार उपाय करें संक्रमित व्यक्ति से हाथ ना मिलाएं ना ही उनकी वस्तुओं को छुए हाथों को नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहना आंखों की सफाई रखें और ठंडे पानी से बार-बार धोये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें भीड़ वाली जगहों से बचें आंखों को बार-बार हाथ न लगाएं अगर संक्रमित आँखे धोये तो हाथ अच्छे से साफ रखें संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों को शेयर ना करें जैसे तौलिया रूमाल आदि और नजदीकी चिकित्सक से दवा एवं सलाह लें अपने आप से कोई ड्रॉप या दवा ना लें
What's Your Reaction?