आंखों को धूप एवं धूल से बचाएं -- डॉ सुरेश चंद्र वर्मा

Jul 27, 2023 - 16:18
 0  75
आंखों को धूप एवं धूल से बचाएं -- डॉ सुरेश चंद्र वर्मा

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  कोच ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमीटा मैं स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मैं नियुक्त चिकित्सक द्वारा नेत्र दाह ( आई फ्लू ) के लक्षण एवं बचाव के लिए डॉ सुरेश चंद्र वर्मा फार्मासिस्ट इंचार्ज राष्ट्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सक ने लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया नेत्रदाह ( यानी आई फ्लू )यदि मरीज को होता है आंखों में सूजन एवं लालामी आ जाती है और आंखों में आंसू आदि आने लगते हैं खुजली इत्यादि नेत्रों में होने लगती है ऐसा हो तो समझे यह आई फ्लू के लक्षण है इसके बचाव के लिए मुख्य सावधानियां इस प्रकार है आंखों में धूप एवं धूल ना जाए विशेष बचाओ रखें बरसात के पानी से आंखों का बचाये रखें क्योंकि बरसात के पानी से आंख की लालामी में बढ़ती है और जलन होती है ऐसे मे तुरंत ठंडे पानी से आँख को साफ करनी चाहिए एवं नेत्र बिंदु गुलाब जल आंखों में डालते रहें और आंखों में धूप का चश्मा लगाएं संक्रमित मरीज के कपड़े शेयर न करें जैसे रुमाल तोलिया आदि यह सब सावधानियां बरतने से काफी हद तक मरीज को आराम मिलता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow