मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

कोंच (जालौन) मिशन शक्ति 5.0 के तहत 1 दिन की प्रधानाचार्य छात्र को बनाया गया जिसने विद्यालय के कार्यालय को चेक करते हुए उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और दिशा निर्देश दिए।
कोच ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदनी स्थित शैक्षणिक संस्था श्री सद्गुरु धाम इंटर कॉलेज में दिन शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत इंटरमीडिएट की छात्रा राखी समाधिया को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया जिसमें एक दिन की प्रधानाचार्य ने विद्यालय की कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले और कार्यायलयों के कामकाज से वह संतुष्ट नजर आए वही प्रधानाचार्य ने मिशन शक्ति पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो हमें समझ में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रेरित करता है और इसके लिए हम मा.मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यकुमार द्वारा मुझे एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया जिसके लिए प्रधानाचार्य एवं हम अपने सभी गुरुजनों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं प्रधानाचार्य के रूप मैने विद्यालय के कार्यों का अवलोकन किया जिससे मैं पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं इस दौरान भानु प्रताप सिंह श्रवण कुमार तिवारी अनूप द्विवेदी सुनीता गुप्ता अनिरुद्ध कुशवाहा पवन तिवारी प्रज्वल अरविंद खरे आनंद परिहार वीरेंद्र सिंह मोतीलाल विनीता देवी सोहेल खान प्रदीप पटेल रामकुमार साहित्य विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






