पुलिस ने पकड़ा वारंटी

कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला तिलक नगर निवासी मोहित यादव पुत्र मूले यादव मुकद्दमा संख्या 241/18 धारा 504/506 आई पी सी में बांछित चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस घूम रही थी तभी दिन शनिवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि वारंटी मोहित यादव अपने घर के बाहर टहल रहा है सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिलीप कुमार कांस्टेविल अभिषेक अजय पाल ने वारंटी मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आयी जहां पर उक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
What's Your Reaction?






