मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में चार दिवसीय स्वच्छता अभियान सम्पन्न

Sep 27, 2025 - 18:20
 0  16
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में चार दिवसीय स्वच्छता अभियान सम्पन्न

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय की रोवर-रेन्जर इकाई द्वारा दिनांक 24 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक चार दिवसीय स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया इस दौरान रोवर-रेन्जर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं रोवर-रेन्जर ग्राउंड की सफाई करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संदेश देते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की साथ ही उन्हें गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय विक्रम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता है रोवर-रेन्जर इकाई का यह प्रयास समाज में अनुकरणीय है।”

इस अवसर पर रोवर-रेन्जर छात्र-छात्राओं के साथ इकाई प्रभारी डॉ. भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट हरिश्चंद्र तिवारी तथा डॉ. सुधीर कुमार अवस्थी और समस्त कर्मचारी बंधु सक्रिय रूप से जुड़े और अभियान को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow