पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त के पैर में लगी गोली

Apr 19, 2024 - 17:27
 0  340
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त के पैर में लगी गोली

कोंच(जालौन) दिनांक 30 मार्च 2024 को मालवीय नगर निवासिनी के साथ चैन स्नैचिंग उस समय हो गयी थी तब वह मन्दिर से दर्शन कर वापिस घर आ रही थी वहीं दिनांक 6 अप्रैल 2024 को उरई रोड स्थित मलंगा नाला के पास एक महिला से बदमाशों द्वारा टप्पेबाजी की गई थी जिसपर पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए अपने मुखबिरों का जाल फैला दिया था और कई सीसी टी वी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी तभी दिनांक 19 अप्रैल 2024 को एस ओ जी/सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली जिसपर कैलिया रोड पर चैकिंग शुरू कर दी चैकिंग के दौरान बाइक सवार अभियुक्त वाईपास रोड भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान लेवा हमला कर दिया जिस पर आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो अभियुक्त घायल हो गए वहीं एक अभियुक्त को दौड़ाकर दबोच लिया जिनके पास से तीन तमंचा 315 वोर 5 जिंदा कारतूस व खोका कारतूस और 21 हजार 2 सौ रुपये नगद सहित एक मोटर साइकिल बरामद हुई पकड़े गए अभियुक्तों में शेरअली उर्फ शेरू पुत्र अंगूर अली व मोनू पुत्र वसीर ख़ाँ निवासी गण जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात और शरीफ पुत्र रज्जाक अली निवासी नोरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता ब्लाक नम्बर 36 कमरा नम्बर 228 आलमचंदपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात और बांछित अभियुक्त में नसीम पुत्र करिया निवासी जल्लापुर थाना राजपुर कानपुर देहात हैं उक्त लोगों में शेरे अली शरीफ और मोनू का लंबा चौड़ा इतिहास है जिनके विरुद्ध जनपद कानपुर देहात औरैया और जालौन में कई मुकद्दमें दर्ज हैं उक्त घटना के सम्बंध में दिन शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow