नहीं रुक रहा मोटर साइकिल चोरियों का सिलसिला

Sep 28, 2025 - 19:29
 0  42
नहीं रुक रहा मोटर साइकिल चोरियों का सिलसिला

कोंच (जालौन) नगर में मोटरसाइकिल चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और पुलिस मूक दर्शक बनकर मोटर साइकिल चोरियों की घटनाओं को देख रही है इसी कड़ीं में दिनांक 27 सितम्बर 2025 को समय करीब 8:30 बजे अज्ञात चोर गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी से यू पी 92 ए म 6786 ले उड़े जब मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी शोएब राईन पुत्र सुल्तान अहमद अपनी आढ़त से से घर आने के लिए मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो मोटरसाइकिल नदारत थी जिसे सोएब ने काफी ढूढने का प्रयास किया लेकिन मोटर साइकिल का कहीं कोई पता नही चल सका जिसकी सूचना सोएब ने मंडी चौकी पुलिस को दी थी उक्त के सम्बंध में दिन रबिवार को सोएब ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मोटर साइकिल बरामद कराये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow