आगामी 22 अक्टूबर को तहसील परिसर में होगा दिव्यांग शिविर का आयोजन
कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन शुक्रवार को प्रेस से मुलाकात में बताया कि आगामी 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को तहसील परिसर में दिव्यांग जनों की सहायता हेतु स्वास्थ्य बिभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उनके प्रमाणपत्रों से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों की सहायता टीम द्वारा की जाएगी और इस कैम्प में दिव्यांगजन कल्याण बिभाग के भी कर्मचारी आएंगे जो पेंशन शादी विवाह अनुदान एवं जो दिव्यांगजन दुकान आदि रोजगार चलाना चाहता है उन योजनाओं को बताते हुए उनकी सहायता भी करेंगे जिससे दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके एस डी एम ने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आप लोग तहसील परिसर में आयोजित कैम्प में आएं जिससे योजनाओं की जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
What's Your Reaction?