अबकी बार दशहरा मेला में होगा विशाल रावण के पुतले का दहन

Sep 28, 2025 - 19:34
 0  72
अबकी बार दशहरा मेला में होगा विशाल रावण के पुतले का दहन

कालपी जालौन  असत्य पर सत्य के जीत का पर्व दशहरा त्योहार को लेकर धर्म नगरी कालपी में तैयारियां जोरों पर की गई।आगामी 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर परम्परागत तरीके से आयोजित होने वाले दशहरा मेला ग्राउंड में धार्मिक रीति रिवाज से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।इसको लेकर श्री सेवा समिति के सदस्यों तथा आयोजकों के द्वारा तैयारियां की गई है। 

कार्यक्रम के संयोजक जय खत्री ने बताया कि दशहरा मेला ग्राउंड एम एस वी इंटर कॉलेज मैदान में 40 फीट ऊंचा रावण के हाईटेक पुतले को लेकर तैयारियां की रणनीति बनाई गई है। निर्धारित मुहूर्त के मुताबिक धार्मिक प्रीत रिवाज से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मेला ग्राउंड में दूर- दूर से आने वाले कलाकारों के द्वारा रावण वध को लेकर मंचन का आयोजन भी होगा। दशहरा मेले के ग्राउंड में सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक समेत विभिन्न संगठनों के द्वारा पंडाल लगा करके दशहरा मिलन का भी आयोजन होगा। उन्होंने नगर वासियों से आवाहन किया है कि मेले में हिस्सा लेकर सद्भावना की मिसाल पेश करें। नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि दशहरा मेला स्थल तथा आसपास के रूटों में सफाई तथा रोशनी की पालिका परिषद के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं उन्होंने बताया कि आगामी पर्वों को बेहतर तरीके से निपटने के लिए नगर में स्वच्छता का कार्य जोरों पर चल रहा है।

फोटो - दशहरा मेले दहन होने वाले रावण के पुतले का नमूना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow