अधिकारियों ने मोहर्रम जुलूस के रूट तथा मेले के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Jul 4, 2025 - 19:00
 0  54
अधिकारियों ने मोहर्रम जुलूस के रूट तथा मेले के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन आगामी 6 जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम मेले तथा ताजिया जुलूस रूटों का पुलिस अधिकारियों के द्वारा घूम घूम कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। तथा जनता एवं ताजियेदारों से संवाद स्थापित किया। 

मालूम हो कि परंपरागत तरीके से नगर के अलग-अलग इमाम चौकों से 11 ताजिये बड़ा बाजार श्री दरवाजे में सुबह 5 बजे पहुंचेंगे तथा मिशिलबंद होकर ताजिया जुलूस पूर्वाहन 10 बजे तक निकाला जायेगा। इसके बाद दोपहर को दो बजे कर्बला के मैदान में परंपरागत तरीके से मोहर्रम का मेला आयोजित होगा। त्योहारों को कुशलता पूर्वक निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरीके से मुस्तैद हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी,एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने इमाम चौकों का निरीक्षण किया। जुलूस के रूटों श्री दरवाजा बड़ा बाजार, दीवान आलिया आदि जगह भ्रमण किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधिकारियों की टीम ने अलाव स्थल का भी निरीक्षण किया गया।ताजियादारों तथा कार्यक्रमों के आयोजकों से संवाद स्थापित कर उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई। 6 जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम के ताजिया मेले स्थल का पुलिस अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद के द्वारा जुलूस के रूट इमाम चौकों तथा मोहर्रम मेले के स्थान में सफाई की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। खुफिया विभाग के कर्मचारी भी नजर रखे ई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow