राजकीय बालिका इंटर कालेज में डांडिया का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नगर के मुहल्ला मालवीय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में दिन सोमवार को नव दुर्गा महोत्सव के अंतर्गत डांडिया कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए मनमोहक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।
नवदुर्गा महोत्सव की अष्ठमी पर राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्राँगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पण्डित व जिला समन्वयक व्यंजना सिंह के आतिथ्य में छत्राओं ने पारम्परिक परिधानों में सज धजकर माता रानी की भक्ति भावना से ओत प्रोत होकर गरबानृत्य/डांडिया की प्रस्तुतियां दी प्रस्तुतियों को देखकर अतिथि एवं गणमान्य वाह वाह कर उठे वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भारतीय संस्कृति को जीवित रखते हैं बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और संगठनात्मक भावना को भी विकसित करते हैं वही विद्यालय की प्रधानाचार्य सवी मिश्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन छत्राओं को अपनी परंपराओं और संस्कृतियों से जुड़े रखने का प्रयास किया जाता है डांडिया और गरबा हमारे संस्कृति की धरोहर है जिन्हें युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाने की जरूरत है इस दौरान छात्राएं मोहिनी अनीता रागिनी दिव्या नैंसी सविता सहित तमाम छात्राएं एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






