कस्तूरवा विद्यालय में बन बिभाग ने गोष्ठी आयोजित कर चलाया स्वच्छता अभियान

कोंच (जालौन) बन बिभाग द्वारा पर्यावरण नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है जिससे हमारी सम्पदा सुरक्षित रहते हुए उसे हम सनरक्षित कर सके यह कार्यक्रम बन बिभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के मध्य स्वच्छता पखवाड़ा पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों के संरक्षण के रूप में चलाया जा रहा है जिसमें बन बिभाग द्वारा बच्चों को कला प्रतियोगिता के द्वारा बन संरक्षण के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है इसी को लेकर दिन सोमवार को बन बिभाग कोंच रेंज द्वारा हाटा स्थित कस्तूरवा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय में सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में गोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक कला प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिज्ञा कक्षा 8 द्वितीय स्थान ऋतु कक्षा 8 और तृतीय स्थान वंशिका कक्षा 8 को घोषित कर अतिथि द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम प्रयोक्ता बन रक्षक शिवा जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमें पर्यावरण को संरक्षित करना है क्योंकि बन हमारे प्राकृतिक धरोहर है और इस धरोहर की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है मानव अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु बनों की अधा धुंध कटाई करता चला जा रहा है जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है बन न केवल हमारे लिए जरूरी है बल्कि अनगिनत प्रजातियों का घर भी है और यह जलवायु के संतुलन को बनाये रखने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम में बन बिभाग विद्यालय परिवार मुख्य अतिथि एवं छात्राओं ने मिलजुलकर स्वच्छता अभियान चलाया को विद्यालय परिसर को साफ किया इस अवसर पर बन बिभाग से सेवा नृवित बन दरोगा माता प्रसाद मनीष यादव वार्डन बंदना वर्मा बबीता ववेले ऋतु वर्मा प्रतीक्षा गुप्ता अनीता पाल कृपाशंकर राजपूत मांडवी देवी सहित छात्राएं एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






