बड़े ही भव्यता के साथ गोखले नगर में मनाया जा रहा गणेश उत्सव

Sep 2, 2025 - 17:43
 0  46
बड़े ही भव्यता के साथ गोखले नगर में मनाया जा रहा गणेश उत्सव

कोंच (जालौन) गणेश चतुर्थी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है मान्यता है की इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था इसी कारण सनातनी घरों में भी गणेश चतुर्थी को भगवान गणपति बप्पा की मूर्ति को विराजमान करते हुए 9 दिनों तक लगातार विधि विधान पूर्वक उनका पूजन अर्चन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग दर्शन व पूजा के लिए एकत्रित होते हैं इसी प्रकार मोहल्ला गोखले नगर स्थित पत्रकार अरविंद कुमार दुबे की आवास के सामने गणपति बप्पा की मूर्ति को मोहल्ले वालों के सहयोग से विराजमान किया गया है जिनके दर्शन के लिए नगर के कई मुहल्लों के लोग भी दर्शन करने के लिए आते है क्योंकि विराजमान विघ्नहर्ता की दिव्यता और भव्यता ने गणेश उत्सव को चार चांद लगा दिए है इसी आकर्षण के कारण दर्शनार्थी गोखले नगर में विराजित गणपति के दर्शन को आ रहे है वहीं मुहल्ला कमेटी द्वारा ब्रह्म महूर्त से लेकर मध्यान्ह और सांयकाल से लेकर देर रात्रि तक भगवान गणेश की गीतों का गायन किया जाता है जिसमें मुहल्ले की महिलाएं भी बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहीं है और आरती के उपरांत लम्बोदरम का भोग प्रसाद लगाकर भक्तों को वितरित किया जाता है कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में बड़े भक्तिभाव से प्रसादी को ग्रहण किया इस दौरान दीपक पटेरिया लाल पटेरिया अंशुल यादव आशू यादव आयुष यादव छोटू पटेरिया प्रशांत यादव निक्कू यादव देबू यादव भूरे यादव अभय यादव अंश यादव कृष्णा सोनी डुग्गू यादव यश यादव अनुज यादव कृष्ण यादव लक्ष्य दुबे ए नैतिक यादव आदित्य यादव प्रेम किशन पटेरिया रुद्रांश पटेरिया श्रेया पटेरिया नितिन यादव युवराज यादव सहित समस्त मोहल्लेवासी सेवा भाव से लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow