अमृत 2.0 पेयजल योजना का क्षेत्रीय विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

कोंच (जालौन) अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल योजना का भूमिपूजन दिन मंगलवार को हाटा स्थित शंकर जी मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया इस दौरान भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
3498.71 लाख की लागत वाली इस परियोजना से नगर के सभी 25 वार्डों को लाभ मिलेगा। योजना में 2 शिरोपरि जलाशय 2 सीडब्ल्यूआर 12 ट्यूबवेल 12 पम्प हाउस 132.98 किमी वितरण प्रणाली 11.79 किमी राइजिंग मेन व 10,374 गृह संयोजन शामिल हैं।
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) उरई है भूमि पूजन के बाद विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि भाजपा सरकार हर जगह विकास हो इसके भाजपा हर क्षेत्र में काम करने में लगी हुई है।
आयोजित कार्यक्रम में ईओ मोनिका उमराव मयंक मोहन गुप्ता सहित सभासद अनिल वर्मा रवि कुशवाहा बादाम कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा विनोद सोनी व जल निगम अधिकारी सहायक अभियंता नीरज करपात्री प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषभ कुमार अमित कुमार अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






