भा कि यू ने मासिक बैठक कर 6 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच(जालौन) नवीन गल्ला मंडी में दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संतराम।पटेल कैथी की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आम सहमति से 6 सूत्रीय मांग पत्र में उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि किसानों के गेंहू का पेमेंट लगभग 20/25 दिनों से अभी तक नहीं हुआ अतः सरकारी क्रय केन्द्रों से शीघ्र पेमेंट कराया जाबे वहीं 19/20 फरवरी 2024 को अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान का मुआवजा अतिशीघ्र दिलवाया जाए वहीं तहसील क्षेत्र के कई ग्रामों में ट्रांसफार्मर जले है जैसे पड़री तीतरा पन्यारा आदि को शीघ्र बदलवाया जाए वहीं विधुत बिभाग द्वारा ग्रामों में जो नई लाइन खींची जा रही है उसमें दो पोलों की दूरी केवल 40 मीटर रखी जाए जिससे तार झूले नहीं तथा मानक के अनुरूप है वहीं तहसील क्षेत्र में जो माइनर खुदाई सफाई के लिए बची है उसको साफ़ व खुदाई शीघ्र करायी जाए और 15 जून 2024 को महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि पर जिला चिकित्सालय उरई में रक्तदान व फल बितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमें सभी भा कि यू कार्यकर्ता व किसान भाई सादर आमंत्रित है इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भगवान सिंह अरविंद कुमार भारत सिंह राकेश कुमार डॉ पी डी निरंजन सौरभ पटेल अंश खान जगदीश प्रसाद जीतेन्द्र ददुआ राजा बीरेंद्र सिंह जगदीश नेत सिंह केदार सिंह देवकी नन्दन भगवत शरण अखलेश पटेल देवेश कुमार चंद्रपाल सिंह अंशुल पटेल राम किशोर चरन सिंह राम कुमार बीरेन्द्र सिंह शिव कुमार सुभाष चन्द्र विजय सिंह रामबाबू मुन्नालाल रामराजा मंगल सिंह आनंद कुमार कौशल किशोर रामदास शशिभूषण सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






