जबरन फसल बखरकर जान से मारने की दी धमकी

Dec 26, 2024 - 17:31
 0  165
जबरन फसल बखरकर जान से मारने की दी धमकी

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भकरोल निवासी छोटेलाल पुत्र परमानंद ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा भकरोल गाटा संख्या 267 में फ़सक बोयी थी जो जमकर तैयार थी घटना दिनांक 25 दिसम्बर 2024 समय करीब दोपहर 2 बजे की है जब ग्राम के ही निवासी अजय पुत्र राम विहारी पप्पू पुत्र नंदलाल वृजभान पुत्र सुंदर व कौशल किशोर पुत्र कुंजी पुष्पेंद्र पुत्र पप्पू रोहित पुत्र कल्लू निवासी गण नदीगांव एवं चार अज्ञात एकराय होकर हथियारों से लैश आये और मेरी फसल को बखरकर नष्ट कर दी और शराब के नशे में कह रहे थे कि साला मौके पर आया तो जान से मार देंगे भयवश मैं छिपकर देखता रहा जिसका बी डी ओ भी मेरे पास है छोटेलाल ने एस डी एम से उक्त लोगों के खिलाफ थाना नदीगांव में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow