धनुतालाब में देवी प्रतिमाओं के विर्सजन व दशहरा मेला ग्राउंड का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) नगर में धनु तालाब में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन और दशहरा मेला ग्राउंड का मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने निरीक्षण किया है डीएम एसपी ने कल होने वाली दशहरा मेले और आगामी गुरुवार को देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं।
डीएम एसपी ने तैयारी का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दशहरा मेला ग्राउंड में बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए और मेला ग्राउंड के आसपास सड़कों के गड्ढे भरने के नगर पालिका को निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार नगर का दशहरा मेला ऐतिहासिक और अनूठी परंपरा के साथ मनाया जाता है यहां 40-40 फीट ऊंचे रावण मेघनाथ के पुतले रथों पर बांधकर उन्हें रस्सी के सहारे पूरे मैदान में दौड़ाया जाता है, जिसे देखने के लिए जालौन नहीं बल्कि आसपास के करीब 25 हजार लोगों की भीड़ जुटती है वही दशहरा मेले में बिल्कुल रामानंद सागर की रामायण जैसा सजीव चित्रण देखने को मिलता है इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता इओ मोनिका उमराव रामलीला समिति अध्यक्ष प्रधव मिश्र मंत्री आशीष कुशवाहा राजा गुप्ता आर आई सुनील यादव सहित पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






