ढोल-मंजीरे की थाप पर भक्त झूमे, नवमी पर जवारा विसर्जन

कोंच (जालौन) नवरात्रि की नवमी पर नगर और ग्रामीण अंचलों के देवी मंदिरों में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां दुर्गा को जवारे अर्पित कर उनका विसर्जन किया नगर के प्रमुख सिंहवाहिनी देवी मंदिर काली देवी मंदिर और माता मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा जगह-जगह भक्तों की भीड़ उमड़ने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
देवी मंदिरों पर मेला जैसा नजारा रहा जहां ढोल-मंजीरों की थाप पर महिलाएं और पुरुष परंपरागत देवी गीत गाकर माता की महिमा का गुणगान करते नजर आए बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी मां की भक्ति में डूबे दिखे ग्रामीण अंचलों से आई टोलियां भी पूरे उत्साह के साथ उमाह गीत गाती हुई मंदिरों तक पहुंचीं इन गीतों की गूंज से नगर का वातावरण दिव्य और आल्हादित हो उठा।
सिंहवाहिनी और काली देवी मंदिर पर विशेष भीड़ रही श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगल कामना की मंदिरों के आसपास अस्थायी दुकानों के सजने से मेला जैसा वातावरण बन गया।
भक्तों ने जवारे विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन किया और माता रानी से आशीर्वाद लिया भक्तिमय माहौल में आस्था की गहरी छाप नजर आई कोंच नगर में नवमी का पर्व आस्था, परंपरा और उत्साह के संग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
What's Your Reaction?






