बिधुत विवाद में कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) लाइट की वायरिंग हिल जाने पर विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष में दूसरे पक्ष की जमकर मारपीट कर दी और मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया।
मामला मोहल्ला भगत सिंह नगर का है जहां की निवासिनी शमी में बेगम पत्नी समसुल्ला ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब मैं घर पर थी तभी पड़ोसी नौशाद सलमान व फीरोज पुत्रगण कय्यूम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर के अंदर घुस आए और गाली गलौच करते हुए बोले कि मेरी लाइट की वायरिंग क्यों हिला दी जिसका विरोध शमीम बेगम ने किया तो उक्त लोग घर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे जब मुझे मेरे पति बचाने आये तो उक्त लोगों ने उन्हें भी मारापीटा शमीम वेगम ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






