घर मे घुसकर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

Oct 4, 2025 - 18:19
 0  40
घर मे घुसकर मारपीट कर दी जान से मारने की  धमकी

कोंच (जालौन) मोहल्ला भगत सिंह नगर में महिला जब घर में काम कर रही थी तभी पड़ोसी एक राय होकर घुस आए और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए साथ ही साथ घर का सामान भी तोड़ डाला पड़ोसियों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

             नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासिनी सलमा पत्नी नौशाद घर में गृहकर में व्यस्त थी तभी मोहल्ले के निवासी समसुल्ला पुत्र अहमदउल्लाह दिलशाद खां व शादाब खां पुत्र गण मल्लू खां एवं मुन्ना पुत्र नौशाद तथा मुस्कान पुत्री समसुल्ला और शमीम पत्नी समसुल्ला एक राय होकर घर के अंदर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी इसी दरम्यान शमीम व मुस्कान ने सलमा की मनचली छीन ली और दिलशाद खां व शादाब खां ने बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए जिससे सलमा की लज्जा भंग हो गई और मूंदी चोटें आई इतने पर भी जब मन नहीं भरा तो घर के अंदर का सामान तोड़फोड़ कर 20 हजार रुपये का नुकसान कर डाला जब सलमा का देवर फीरोज पुत्र कय्यूम बचाने आया तो दिलशाद खां मुन्ना समसुल्ला व सादाब खां ने फिरोज को इतना मारा पीटा कि वह बेहोश हो गया जब सलमा चिल्लाई तो पड़ोसी आ गए और उन्होंने उक्त लोगों को ललकार तो वक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए उक्त के संबंध में सलमा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow