सड़क दुर्घटना में घायल पुत्र के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा।

कालपी (जालौन) सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय किशोर के घायल होने की घटना के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त मामले को लेकर वादी रवींद्रनाथ पुत्र कामता निवासी बरखेरा थाना कालपी ने अभियोग दर्ज करते हुए अवगत कराया है की दिनांक 29-09-2025 को प्रार्थी अपने 13 वर्षीय पुत्र के साथ कालपी से घर जा रहा था। दोपहर करीब 12:00 जोल्हुपुर मोड कदौरा मार्ग देवपुरा गांव के चौराहा पर सड़क किनारे अपने पुत्र को खड़ा करके बाथरूम करने चला गया। तभी कदौरा की तरफ से विपरीत दिशा में लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए आरोपी विनोद कुमार निवासी ग्राम कुराहना थाना कालपी ने टक्कर मार दी जिससे मेरे पुत्र का पैर टूट गया तथा हाथ भी टूट गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






