समाजसेवी संस्था ने तंम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Oct 5, 2025 - 19:33
 0  17
समाजसेवी संस्था ने तंम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कालपी (जालौन) तहसील कालपी क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में अनुरागिनी संस्था तत्वावधान में तंम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तंम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर इसके सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। विधालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के राम कुमार जादौन ने विद्यार्थियों को संम्बोधित करते हुए तंम्बाकू सेवन से होने वाले गंभीर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तंबाकू और नशे की लत से व्यक्ति का स्वास्थ्य धीरे-धीरे नष्ट होता है और यह परिवार एवं समाज दोनों पर विपरीत प्रभाव डालता है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से तंबाकू और नशे का सेवन न करने की शपथ ली। साथ ही, उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता दिनेश कुमार अवस्थी, मयंक गौतम, कुंवर सिंह, पंकज कुमार प्रजापति, मैनुद्दीन, राजेश यादव, दिनेश कुमार अंजन, रमांक नमन, प्रदीप कुमार, सुश्री अक्षिता मिश्रा, कुलदीप कुमार एवं शहबाज खान अनुरागिनी संस्था , प्रद्युम्न सिंह और नितिन कुमार सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फोटो - कार्यक्रम में शामिल समाजसेवी, शिक्षक तथा विधार्थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow