शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद हुआ कन्या भोज का आयोजन

कोंच (जालौन) शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद अब नगर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के उपरांत धार्मिक उत्सव का माहौल लगातार बना हुआ है नगर के विभिन्न मुहल्लों में देवी पंडाल समितियों द्वारा मां दुर्गा के विसर्जन के बाद कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग ले रहे हैं।
दिन बुधवार को नगर के कई स्थानों जय प्रकाश नगर, गांधी नगर, चन्दकुआ मार्कण्डेश्वर तिराहा क्षेत्र में स्थित पंडालों में समितियों ने नौ कन्याओं और एक भैरव रूपी बालक का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। भक्तों ने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना के बाद कन्या भोज का आयोजन शुभ माना जाता है। इससे माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं।
कन्या भोज के दौरान समितियों ने सामाजिक सद्भाव और स्वच्छता का भी संदेश दिया। जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप खीर पूड़ी-सब्जी और हलवा वितरित किया गया। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक नहीं बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करने वाला भी है।
इस अवसर पर संरक्षक मारकंडेश्वर महाराज पंडित संतोष त्रिपाठी विकास पटेल अध्यक्ष आशू रावत मंत्री कोषाध्यक्ष निशू पटेल,शैंकी तिवारी दीपक तिवारी,अमन रावत,अमन लोहिया धुव रेजा,लक्ष्य अग्रवाल समर्थ अग्रवाल ओम कुशवाहा आयुष कुशवाहा विवेक कुशवाहा हर्ष अग्रवाल गौरव गुर्जर जय प्रकाश रावत वेंट रोहित अग्रवाल हिमांशु गोस्वामी सहित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






